HNN/सराहां
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर के चुनाव सराहां में रविंदर मेहता व एल दी चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से नरवीर कुमार शर्मा को अध्यक्ष, रणदीप सिंह पुंडीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश बत्रा को महासचिव, योगेंद्र चौहान को वित्त सचिव, नागेंद्र ठाकुर को मुख्य सलाहकार, नीरज चौहान, राज कुमार, उदय चौहान, सुभाष तोमर व आशीष धर्माणी को उपाध्यक्ष, हरीश शर्मा को सलाहकार चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरवीर कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन की पहली बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव गोपाल शर्मा, अतिरिक्त महा सचिव त्रिलोक ठाकुर, राज्य संयोजक विनोद चौहान, जिला शिमला के अध्यक्ष नृपजीत सिंह, महासचिव एल डी चौहान, जिला सिरमौर की समस्त इकाइयों के सभी पदाधिकारी एवं जिला प्रतिनिधियों सहित 200 के लगभग कर्मचारियों ने भाग लिया।