Himachalnow / लाहौल और स्पीति
8 दिन तक का कारावास या 500 से 5000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। लाहुल-स्पीति की बर्फीली वादियों में ब्लैक आइस से खतरा
लाहुल-स्पीति की बर्फीली वादियों में बड़ी संख्या में पर्यटक नदी-नालों की तरफ जा रहे हैं, जहां ब्लैक आइस जमी होने से खतरा बढ़ गया है। लाहुल-स्पीति पुलिस ने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आज भी पुलिस ने नदी में उतरे कई पर्यटकों को मौके पर जाकर हटाया। पर्यटकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से लगातार नदी में न जाने की हिदायत दी जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला लाहुल-स्पीति में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटक कोकसर से तांदी संगम तक चंद्रा नदी के किनारे फोटो, सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए जा रहे हैं, जिससे उनके लिए जोखिम बढ़ रहा है।
एसपी लाहुल-स्पीति के निर्देश
एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निर्देश दिए हैं कि वे कोकसर से तांदी के बीच चंद्रा नदी के पास जाने से बचें। केवल साहसिक गतिविधियों या आजीविका के उद्देश्य से विशेष अनुमति के साथ ही नदी के पास जाना संभव होगा।
उल्लंघन पर सजा और जुर्माना
एसपी ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 115 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें 8 दिन तक का कारावास या 500 से 5000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group