रेणुका विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों पर 81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बेचड़ का बाग में जन्माष्टमी मेले के समापन अवसर पर यह जानकारी दी और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
नाहन
मेले और पर्व संस्कृति की पहचान
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जो युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा दी और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में परियोजनाएं
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रेणुका क्षेत्र की पांच सड़क परियोजनाओं पर 59 करोड़ खर्च हो रहे हैं। इनमें ददाहु-बेचड़ का बाग, जमटा-महीपुर, जमटा-बिरला, संगड़ाह-पालर और पालर-पीडियाधार सड़कें शामिल हैं। इनमें से कुछ दिसंबर 2025 तक और शेष मार्च 2026 तक पूरी होंगी।
नाबार्ड के अंतर्गत सड़कें
उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत भी कई सड़कें बनाई जा रही हैं। भराड़ी-भ्रूण, नौहराधार-चुडधार, चाडना-गुदगधार, रामपुर-पलाऊ और गेहल-डीमाईना मार्ग पर लगभग 22.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन परियोजनाओं से दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
घोषणाएं और आश्वासन
विधायक अजय सोलंकी व विनय कुमार की मांगों पर मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ का बाग में साइंस लैब के लिए 40 लाख देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह और भगाड़ा-मानरिया सड़क निर्माण का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य और अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group