Himachalnow / कुल्लू
कुल्लू बैंक घोटाला : 3 आरोपियों ने गोल्ड लोन लेकर दिया धोखा
बैंक कुल्लू की एक शाखा में तीन लोगों ने नकली सोना गिरवी रखकर करीब 14 लाख रुपये का गोल्ड लोन ले लिया। जब ये लोग लोन की किस्तें चुकाने नहीं आए और अवधि समाप्त हो गई, तब बैंक ने उनके गिरवी रखे आभूषणों की जांच करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैंक की ओर से दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत बैंक के ऑपरेशन हेड रविंद्र कुमार ने दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया है कि तीनों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
नकली आभूषण रखकर तीनों ने लिया लोन
पुलिस के अनुसार, छाकुर बोस निवासी जरोल, जिला कुल्लू ने 3,58,600 रुपये, हरी राम निवासी जाणा, जिला कुल्लू ने 5,37,700 रुपये, और लता देवी निवासी दलासणी ने 5,32,400 रुपये का लोन नकली सोने के बदले लिया।
इन लोगों ने बैंक से लोन तो ले लिया, लेकिन तय समय पर किस्त चुकाने नहीं आए। बैंक द्वारा गिरवी रखे गए आभूषणों की पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वे नकली थे।
क्या बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई ?
इस पूरे मामले ने बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमतौर पर गोल्ड लोन देने से पहले बैंक स्वर्णकार को बुलाकर आभूषणों की जांच कराता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या बैंक ने इस प्रक्रिया को ठीक से नहीं अपनाया?
एक और बड़ा सवाल यह है कि क्या इन आभूषणों पर सोने की मोटी परत चढ़ाकर बैंक और स्वर्णकार को धोखा दिया गया? इस दिशा में भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों को तलब किया
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी में कोई और व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group