HNN/चंबा
एक मामला जिला चंबा से सामने आया है जहाँ तीन लोगों के द्वारा नकली दस्तावेजों की आड़ में पोस्टमास्टर के पद पर नौकरी प्राप्त की गई है। डाक अधीक्षक द्वारा तीनों आरोपियों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही डाक अधीक्षक द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। आरोपियों की पहचान सुनील निवासी इलाहाबाद (यूपी), सोनू निवासी जींद हरियाणा, अर्पित निवासी जींद हरियाणा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों को जुलाई 2022 में चंबा में बतौर शाखा पोस्टमास्टर के पद को ज्वाइन किया था। विभाग की ओर से मामले की जांच को लेकर पहुंचे निर्देशों के बाद समस्त पोस्टमास्टरस के दस्तावेजों की गहनता से छानबीन की गई। जिस दौरान तीन पोस्टमास्टरस के मैट्रिक के नकली दस्तावेज बरामद हुए। यह दस्तावेज प्रयागराज से जारी किए गए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभाग को जैसे इस बाबत पता लगा उन्होंने तुरंत ही तीनों पोस्टमास्टर को बर्खास्त कर दिया। पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू की गई। संजय कुमार डाक अधीक्षक चंबा ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group