आदिवासी पखवाड़े के उपलक्ष्य में सातवीं कक्षा की छात्राओं ने किया नृत्य प्रस्तुत
नाहन
जिला सिरमौर के शिक्षा खंड माजरा के तहत धारटीधार क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में बच्चों ने आदिवासी पखवाड़े के उपलक्ष्य में एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय की सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं—अहाना नेगी, नैन्सी, कृतिका शर्मा, और अदिति—ने आदिवासी पोशाकों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा पेश की गई आदिवासी संस्कृति की यह झलक सभी दर्शकों को खूब भाई और कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
विद्यालय एक्टिविटी इंचार्ज बबिजा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा, “इन आयोजनों से बच्चों में न केवल देश की विविध और सुंदर संस्कृतियों के प्रति प्रेम और आदर की भावना का विकास होता है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर भी मिलता है।
विद्यालय प्रभारी रमन कुमार ने इस अवसर पर बच्चों को संदेश देते हुए कहा, “आप सभी ने आज जिस उत्साह और लगन से आदिवासी संस्कृति की प्रस्तुति दी है, वह यह दिखाता है कि हमारी संस्कृति कितनी विविध और समृद्ध है।
उन्होंने कहा कि आप केवल किताबें ही न पढ़ें, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृतियों को समझें और उनका सम्मान करें। यही विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आप सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
“इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अन्य सदस्य—किशोर भारद्वाज, अनिल शर्मा, कल्पना देवी, नेहा शर्मा, बबिजा शर्मा, ललिता कुमारी, आदित्य कुमार, सुरेश शर्मा तथा कमलेश देवी—भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





