लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला में 24.47 करोड़ से निर्मित समृद्धि भवन का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया लोकार्पण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 2 दिसंबर 2025 at 5:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त समृद्धि भवन का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे जन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। भवन में आधुनिक अवसंरचना और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता दी गई है।

धर्मशाला

आधुनिक सुविधाओं से लैस बहु-उपयोगी प्रशासनिक भवन तैयार
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 24.47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार समृद्धि भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 2,511 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित है, जिसमें एक धरातल तल, चार मंजिलें और दो बेसमेंट शामिल हैं। भवन में 80 वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भूकंप ज़ोन-5 के अनुसार डिज़ाइन, सुरक्षा को प्राथमिकता
भवन को भूकंप ज़ोन-5 की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। यहां स्मोक डिटेक्टर, फायर सिस्टम, 50 किलोवाट का सोलर प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग टैंक, 30,000 लीटर जल भंडारण क्षमता, डीजी सेट और इंटरकॉम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सतत प्रशासन और नागरिक सेवाओं का नया मॉडल
मुख्यमंत्री ने कहा कि समृद्धि भवन प्रशासनिक निपुणता और सतत प्रशासन के लिए एक अत्याधुनिक हब साबित होगा। इसकी स्थिति रणनीतिक है और इससे नागरिक कार्यों में सहजता तथा दक्षता बढ़ेगी। उन्होंने इसे राज्य में भविष्य की शहरी अवसंरचना परियोजनाओं के लिए मॉडल बताते हुए सराहना की।

जनप्रतिनिधि और गणमान्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम में विधायक सुरेश कुमार, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, महापौर नीनू शर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी, वूल फेडरेशन अध्यक्ष मनोज ठाकुर, एपीएमसी कांगड़ा अध्यक्ष निशु मोंगरा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]