HNN/ नाहन
सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के पैराएथलीट राज्यस्तरीय पैरास्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने धर्मशाला जाएंगे। आगामी 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक धर्मशाला के साईं खेल परिसर में आयोजित होने वाली छटी राज्यस्तरीय पैरास्पोर्ट्स में सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग विभिन्न खेलों में भाग लेने जाएंगे।
एसोसिएशन के संस्थापक और महासचिव सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिव्यांगों के लिए पैरा स्पोर्ट्स खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा क्षेत्र है, क्योंकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन लगातार दिव्यांगों के लिए खेलकूद व अन्य कल्याणकारी कार्य करवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश बहुगुणा ने कहा कि, दिव्यांगों को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एसोसिएशन दिन रात मेहनत कर रही है।
गत 3, दिसंबर को एसोसिएशन द्वारा नाहन स्थित चौगान मैदान में जिला स्तरीय पैराएथलीट चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया। राज्य स्तर के लिए सुमन, निशा, रंजना शर्मा, गीता देवी, संदीप, अनिल कुमार, करण कुमार, मनोज, मोनू, अमन कुमार, निर्मला देवी, विक्रम सिंह, महेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, हेमराज राणा, मेला राम, रवि, गुरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह व वीरेंद्र सिंह का चयन किया गया है जो विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





