लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं , तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 अप्रैल 2025 at 9:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

जिला प्रशासन व एचपीसीए के बीच बैठक में तैयारियों की समीक्षा, सभी विभागों को दिए निर्देश

आईपीएल के तीन मैच होंगे धर्मशाला में आयोजित
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 4 मई, 8 मई और 11 मई 2025 को टाटा आईपीएल टी-20 क्रिकेट के तीन मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित
गुरुवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन और एचपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में आयोजन को लेकर कानून व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत और जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था व अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के निर्देश
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला और आसपास की सड़कों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।

सड़कें, लाइट और पार्किंग व्यवस्था होंगी दुरुस्त
आयोजन से पहले धर्मशाला शहर की सड़कों, लाइट व्यवस्था और पार्किंग स्थल को बेहतर किया जाएगा। पार्किंग स्थलों पर नंबरिंग कर दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। निकासी गेट से पार्किंग स्थल तक भी दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।

अग्निशमन व्यवस्था भी होगी मजबूत
अग्निशमन विभाग को स्टेडियम में अग्निशमन सेवाओं और आपातकालीन प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्टेडियम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी
बैठक में एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने सुरक्षा, यातायात प्लान और पार्किंग व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल, एचपीसीए प्रबंधक और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]