HNN/धर्मशाला
धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल पा रही है, क्योंकि पिछले एक सप्ताह से सीटी स्कैन मशीन बंद पड़ी है। मशीन की अर्थिंग वायर की चोरी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। इससे मरीजों को निजी अस्पतालों में हजारों रुपये खर्च कर सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है।
इस समस्या के अलावा, अस्पताल की सरकारी लैब में भी मशीन खराब होने के कारण एलएफटी, आरएफटी और बायो कैमिस्ट्री जैसे टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। इससे मरीजों को क्रस्ना लैब के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इससे पहले भी थायराइड के टेस्ट नहीं हो पा रहे थे, जिससे गर्भवती महिलाओं को खासी दिक्कतें आईं।
अस्पताल प्रशासन की ओर से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की जा रही है, ताकि मरीजों को राहत मिल सके। मरीजों को सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।