HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। युवक सेना भर्ती की तैयारी के लिए अन्य कुछ युवकों के साथ दौड़ लगा रहा था कि अचानक ही वह गश खाकर नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद उसे उपचार के लिए तुरंत बरठीं अस्पताल ले जाया गया परंतु युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। वही गरीब परिवार से संबंध रखने वाले उक्त युवक की मौत से परिवार भी सदमे में है।
मामला जिला के शाहतलाई पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले बड़गांव का है। यहाँ उदय शर्मा (20) पुत्र विजय कुमार सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। यहाँ उदय शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ दौड़ लगाने बड़गांव से सुनहानी की तरफ गया कि अचानक ही वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद युवक के साथ मौजूद अन्य युवकों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को तुरंत अस्पताल ले गये परंतु युवक की तब तक मौत हो चुकी थी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि एक युवक की अचानक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।