HNN/ सराहां
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय की सराहां पंचायत में नए बस स्टैंड से लेकर कोऑपरेटिव बैंक तक दो सप्ताह के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सराहां पंचायत के उपप्रधान नरेंद्र गोसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि नए बस स्टैंड के समीप से राज्य सहकारी बैंक के भवन तक इंटरलॉक टाइल्स लगाए जानी हैं।
इसलिए अगले दो सप्ताह तक इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नरेंद्र गोसाई ने सराहां वासियों और बाजार आने वाले अन्य क्षेत्र वासियों से जब तक इंटरलॉक टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है, सहयोग की अपील की है। बता दें कि कोऑपरेटिव बैंक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक पंचायत द्वारा 2 वर्ष पूर्व इंटरलॉक टाइल लगवा दी गई है।
पंचायत उपप्रधान नरेंद्र गोसाई ने बताया कि इंटरलॉक टाइल्स लगाने के लिए दो सप्ताह तक सड़क बाधित होने की सूचना व्यापार मंडल सराहां, पुलिस थाना तथा एसडीएम पच्छाद को दे दी गई है।