HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा का है जहां आज सुबह एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड से परिवार के सिर से छत छीन गई है। हालांकि, अभी तक घर में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चंबा की तहसील गुवाड़ी पंचायत के पुख्तला गांव में अमरनाथ पुत्र भगवानदास के दो मंजिला मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई। घर में आग भड़कती देख परिवार के सदस्य और ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ चुका है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group