देहरा बनेगा प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र: विधायक कमलेश ठाकुर
Himachalnow/देहरा
देहरा विधानसभा क्षेत्र आगामी वर्षों में प्रदेश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक बनेगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं देहरा से संबंधित विकास परियोजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों से नियमित रूप से रिपोर्ट ले रहे हैं। यह बात विधायक कमलेश ठाकुर ने ग्राम पंचायत बनखंडी और कल्लर में स्थानीय जनता से संवाद के दौरान कही।
300 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर काम जारी
विधायक ने बताया कि उपचुनावों के बाद मात्र 6 महीनों में देहरा में करीब 300 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए गए हैं। इनमें सड़कों, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए रिकार्ड समय में बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है।
बनखंडी में पीएचसी और बिजली की समस्या का समाधान
जन संवाद के दौरान ग्राम पंचायत बनखंडी में पीएचसी भवन की मांग पर विधायक ने फंड उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। हरिपुर में स्थापित 33 केवी सब-स्टेशन से बनखंडी को कनेक्शन देने की बात भी उन्होंने कही, जिससे बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। इसके अलावा मयोल पंचायत के श्मशान घाट में पानी का कनेक्शन दो महीनों के भीतर देने के निर्देश दिए।
हर पंचायत में विकास कार्य का लक्ष्य
विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि मार्च 2025 तक देहरा की हर पंचायत में 5 से 7 लाख रुपये के विकास कार्य धरातल पर शुरू हो जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार न केवल बड़ी परियोजनाओं बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान दे रही है।
विधायक का स्वागत और बगलामुखी माता मंदिर में पूजा
बनखंडी पंचायत में प्रधान विजय कुमार ने विधायक का स्वागत बगलामुखी माता की चुनरी और फोटो भेंट कर किया। इसके बाद विधायक ने माता बगलामुखी मंदिर में माथा टेका। इस मौके पर तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा और अन्य अधिकारी, पंचायत प्रधान और सदस्य उपस्थित रहे।