लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुर्गा माता मंदिर में रखे दानपात्र को उड़ा ले गए शातिर

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 1, 2021

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह मंदिरों में भी सेंध लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। ताजा मामला जिला कुल्लू के मनाली का है जहां दुर्गा माता मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर मंदिर के अंदर रखे दान पात्र को ही उड़ा ले गए।

वही मंदिर में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज़ को भी कब्जे में लिया गया है। बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में स्थित दुर्गा माता मंदिर में चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घुस गए।

इस दौरान शातिर दानपात्र सहित अन्य सामान लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। सुबह लोगों ने मंदिर के ताले टूटे हुए देखे तो सबके होश उड़ गए और इसकी सूचना तुरंत मंदिर कमेटी तथा पुलिस को दी गई। उधर, डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर में चोरी हुई है जिसकी जाँच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841