HNN/ शिमला
खुशियों के महापर्व दिवाली के लिए घर-घर में तैयारियां शुरू हो गई है। अब हिमाचल प्रदेश के बाजार दीपावली के लिए सजने लगे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कारोबारी भी दीपावली की तैयारियों में जुट गए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कारोबारियों ने दुकानों में तरह-तरह के सामान सजाने शुरू कर दिए हैं। अब करवा चौथ के बाद लोग दीपावली की शॉपिंग करने बाजारों का रुख करेंगे।
बता दें कि 4 नवंबर को पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में दीपों के त्योहार दीपावली आने को कुछ ही दिन रह गए है। इसको ध्यान में रखकर कारोबारियों ने दुकानों को विविध प्रकार के आवश्यकीय सामानों से सजाने के कार्य आरंभ कर दिए हैं। इतना ही नहीं ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने आधुनिकरण उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स, गिफ्ट आइटम्स, जूतों की सेल तक की दुकानें और शोरूम सजावट होने से गुलजार नजर आ रहे हैं। दीपावली से पहले इस तरह के मंजर हर बार देखने को मिल जाते हैं। तो वही करवा चौथ के बाद बाजारों में अब भीड़ कम हो गई है ऐसे में ग्राहकों को दीपावली आने का इंतजार है। दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ेगी और लोग जमकर खरीदारी करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group