छोटा शिमला में मंडी , लाहौल-स्पीति , किन्नौर और कुल्लू के अभ्यर्थियों ने पहले दिन किया भाग
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) के दिव्यांग कोटे से 187 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है। यह काउंसलिंग छोटा शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित की जा रही है।
पहले दिन की प्रक्रिया :
पहले दिन मंडी , लाहौल-स्पीति , किन्नौर , और कुल्लू जिलों के 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया। काउंसलिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई और देर शाम तक चली।
अगले चरण की काउंसलिंग:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- 7 जनवरी को कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
- 8 जनवरी को शिमला, सिरमौर, सोलन और बिलासपुर जिलों के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे।
यह प्रक्रिया सभी पात्र अभ्यर्थियों को दिव्यांग कोटे के तहत रोजगार के अवसर प्रदान करने और शिक्षा क्षेत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





