लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षण हेतु एचपीकेवीएन की पहल

SAPNA THAKUR | 30 नवंबर 2021 at 12:20 pm

HNN/ धर्मशाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल भारत, कुशल भारत के सपने को पुरा करने के लिए एचपीकेवीएन का एक कदम के तहत प्रदेश के दिव्यांगजनों कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक सामान्य वर्ग वालों को ही प्राथमिकता दी जाती थी मगर अब दिव्यांगजनों को भी मुख्य धारा से जोड़ कर व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है।

कौशल विकास निगम और नवज्योति प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से काँगड़ा के गगल प्रशिक्षण केंद्र में 40 प्रशिक्षुओं के पहले बैच की शुरुआत की गई जिसमें 30 पुरुष और 10 महिलाएँ हैं। कुल 300 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के लक्ष्य को एक वर्ष में पुरा किया जायेगा। प्रशिक्षण रीटेल एवं पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में दिया जाएगा जिसमें मूक बधिर एवं शारीरिक रूप से अक्षम प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी और प्रशिक्षण के उपरांत उनके रोज़गार हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसे प्रशिक्षु जो प्रशिक्षण केंद्र आने में असमर्थ होंगे उनके लिए निःशुल्क आवास की भी व्यवस्था है। इस मौके पर निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन वार्मा उपस्थित थे जिन्होंने फीता काट कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण के लिये प्रयासरत हैं व समय समय पर इससे जुड़े मामलों की समीक्षा की जाती रही है। यह कौशल प्रशिक्षण ना केवल दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करेगा बल्कि उनके रोज़गार और स्वरोजगार के द्वार भी खोलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]