दियोटसिद्ध में तैनात कर्मचारी पर लगे बदसलूकी के आरोप , 112 पर शिकायत

HNN / हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध मंदिर दियोटसिद्ध में इन दिनों भारी तादाद में श्रद्धालु बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। वहीं इसी बीच एक श्रद्धालु ने मंदिर में तैनात एक कर्मचारी पर बदसलूकी और धक्का देने के आरोप लगाए हैं। श्रद्धालु ने इसकी शिकायत 112 नंबर पर दर्ज करवाई है। पुलिस ने श्रद्धालु की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चकमोह के युवक संदीप सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ माथा टेकने बाबा के दरबार में गया हुआ था। जब वह अंदर माथा टेकने लगा तो मंदिर के एक कर्मचारी ने उसे धक्का दिया और कहा कि अभी अंदर और श्रद्धालु माथा टेक रहे है। उसने कहा कि उसके आगे कोई भी व्यक्ति नही था, कर्मचारी अपने चहितो को शॉर्टकट तरीके से दर्शन करवा रहे हैं और उन्हें धक्का देकर बाहर कर रहे हैं।

उधर, दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी बिक्रम सिंह ने कहा कि 112 पर शिकायत मिली है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: