लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिनदहाड़े घर में घुसे चोर, सोने के आभूषणों सहित नकदी पर किया हाथ साफ

SAPNA THAKUR | Sep 2, 2022 at 11:35 am

HNN/ शिमला

छोटा शिमला के नोल्जहुड में चोरी की वारदात सामने आई है जहां शातिर दिनदहाड़े एक घर में घुस गए। इस दौरान शातिर दो सोने के कड़े, चांदी की गलासियां व 30 हजार की नकदी उड़ा ले गए। परिवार के सदस्य जब घर लौटे तो घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा देखा साथ ही आभूषणों सहित नकदी भी गायब पाई गई। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है।

वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकें। बता दें कि जिस घर में आरोपियों ने सेंधमारी की है वह घर पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर का है। छोटा शिमला थाना में दर्ज करवाई शिकायत में चीफ मैनेजर तरूण की पत्नी सहजल ने कहा कि जब वह दोपहर को अपने बच्ची को स्कूल से लाने के लिए घर से बाहर निकली तो पीछे से कोई अज्ञात लोग उनके घर में आ घुसे।

इस दौरान उन्होंने घर का ताला तोड़ अलमारी से आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर लिया। कहा कि जब वह अपनी बच्ची को लेकर घर पहुंची तो देखा कि अलमारी से नकदी सहित आभूषण गायब थे। उधर, एसपी शिमला मोनिका ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज की गई है साथ ही पुलिस कार्यवाही कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841