लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दाल और तेल की किल्लत के बीच घटिया आटे की गुणवत्ता पर भी संकट, भाजपा ने पारदर्शी जांच की मांग की

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 2 सितंबर 2025 at 4:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन/सोलन

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता को मिलने वाला राशन लगातार घटिया हो रहा है। सिरमौर जिला सहित कई क्षेत्रों से शिकायतें सामने आई हैं कि अगस्त महीने में उचित मूल्य की दुकानों (डिपुओं) में सप्लाई किया गया आटा खराब निकला है। थैलों में आटा समय से पहले ही काला पड़ने लगा, जिसके चलते उपभोक्ताओं को मजबूरी में आटा वापिस करना पड़ा और बाजार से महंगा आटा खरीदना पड़ा।

गुणवत्ता पर सवाल और जनता की मुश्किलें
विनय गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के लापरवाही भरे रवैये से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर बोझ बढ़ रहा है। पहले ही दो महीनों से डिपुओं में दालें और सरसों का तेल उपलब्ध नहीं हैं और अब खराब आटे की सप्लाई से जनता बुरी तरह परेशान है।

जांच पर भाजपा का जोर
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों से आटे के 8 सैंपल जरूर लिए हैं, लेकिन सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। भाजपा ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की जरूरतों को अनदेखा कर केवल चंद लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए काम कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जनता के हित से जुड़ा मुद्दा
भाजपा ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों का मकसद गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत देना है, लेकिन सरकार की लापरवाही से जनता को इसका उल्टा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस सरकार राशन की गुणवत्ता को लेकर समझौता कर रही है और आम जनता को परेशानी में डाल रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]