Himachalnow/नाहन
दशमेश सेवा सोसायटी सिरमौर ने एक नई पहल की है। दरअसल, सोसायटी ने निशुल्क पालकी साहिब सेवा शुरू कर दी है।इसके तहत जिले के किसी भी गुरूद्वारा साहिब से श्रद्धालु को गुरू ग्रंथ साहिब को घर ले जाने और लाने के लिए पालकी साहिब सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए सोसायटी की ओर से एक कार को पालकी साहिब के रूप में तैयार किया है, जो निशुल्क सेवाएं देगी।
सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, नाहन व टोका साहिब स्थित गुरुद्वारों से किसी भी स्थान पर श्रद्धालु को गुरू ग्रंथ साहिब महाराज को घर ले जाने और वापस लाने के लिए ये सेवा निशुल्क रहेगी. इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा सोसायटी द्वारा जिला सिरमौर में सभी धर्म के वृद्ध बुजुर्ग लोगों को उनके धार्मिक स्थानों पर निशुल्क यात्रा दर्शन भी करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया इसके अलावा सोसायटी प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को महीनेभर का राशन भी निशुल्क उपलब्ध करवा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई प्रकार के टेस्ट निशुल्क करवाए जाते हैं तो दवाइयां आदि भी रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। समिति का प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक हर संभव मदद पहुंचाई जाए और उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, जसवीर सिंह, अरविंद सिंह, मनिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुनीत कौर और सतिंदर कौर आदि मौजूद रहे।