बसों के बढ़ते किराए पर जताया विरोध, नई संघर्ष समिति गठित, मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का संकल्प
ददाहू
किराया वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का ऐलान
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का अधिवेशन मंगलवार को ददाहू में संपन्न हुआ, जिसमें सार्वजनिक परिवहन के किराए में वृद्धि के खिलाफ जनहस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। महिला समिति ने इसे आम जनता, खासकर ग्रामीण और मजदूर वर्ग पर अतिरिक्त बोझ बताया और सरकार से बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिलाओं की नई संघर्ष समिति गठित
अधिवेशन के दौरान एक नई महिला संघर्ष समिति का गठन भी किया गया, जिसमें सुनीता शर्मा को अध्यक्ष, सीमा को सचिव, कमला को उपाध्यक्ष और पूनम, अनिता, सुनीता तथा संगीता को सह-सचिव नियुक्त किया गया। समिति में कुब्जा देवी, बसंती, मधुर चौधरी, रेणु, कमला, नीशा और कृष्णा जैसी कई सक्रिय सदस्य भी शामिल की गई हैं।
आंदोलन को व्यापक स्तर पर ले जाने का संकल्प
समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर, जिला सचिव अमिता चौहान, कोषाध्यक्ष आशा शर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा और लोकल कमेटी अध्यक्ष कुब्जा देवी सहित अन्य पदाधिकारी भी अधिवेशन में मौजूद रहे। उन्होंने मिलकर यह संकल्प लिया कि किराया बढ़ोतरी, महंगाई और अन्य जनहित मांगों को लेकर संघर्ष को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा।
सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति
महिला समिति ने कहा कि किराया वृद्धि आम आदमी के हितों पर सीधा हमला है। जनहस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है। उन्होंने प्रदेश भर की महिलाओं से इस अभियान में भाग लेने का आह्वान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group