उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने नई पंचायत समिति ददाहु के गठन से प्रभावित पंचायत समितियों और जिला परिषद वार्डों का पुनः परिसीमन करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित उपमंडल अधिकारियों को 5 अगस्त तक प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं।
नाहन / ददाहु
नई समिति के गठन से बदलेगा पंचायतों का स्वरूप
जिला सिरमौर में ददाहु पंचायत समिति के गठन के उपरांत प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में नए परिसीमन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, नाहन विकास खंड की 11, पांवटा साहिब की 7 और संगड़ाह विकास खंड की 7 पंचायतों को मिलाकर यह नई समिति बनाई गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निर्वाचन क्षेत्रों का होगा पुनः निर्धारण
इस फैसले के तहत पंचायत समिति नाहन, पांवटा साहिब और संगड़ाह के निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला परिषद वार्ड संख्या 1, 2, 8, 9, 10, 11 और 13 का पुनः परिसीमन किया जाएगा। उपायुक्त ने उपमंडलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में परिसीमन की प्रक्रिया निर्धारित मापदंडों के अनुसार 5 अगस्त, 2025 तक पूरी कर आक्षेपों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।
उपमंडलाधिकारी नाहन को विशेष जिम्मेदारी
उपमंडलाधिकारी नाहन को न केवल नाहन समिति बल्कि नई गठित ददाहु समिति के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन कार्य भी विहित समयावधि में पूरा करने का आदेश जारी किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group