शिक्षा खंड ददाहू के तहत आने वाले प्राइमरी स्कूल संदड़ाह को बंद करने के फैसले से ग्रामीणों में रोष है। शुक्रवार को गांव के प्रतिनिधिमंडल ने नाहन में उपायुक्त प्रियंका वर्मा और शिक्षा उपनिदेशक (एलिमेंट्री) राजीव ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल बंद करने के खिलाफ आवाज उठाई।
नाहन
ग्रामीणों की आपत्तियां
ग्रामीणों ने कहा कि उनके स्कूल में फिलहाल 5 बच्चे पढ़ रहे हैं और आने वाले वर्षों में संख्या बढ़ेगी। विभाग की रिपोर्ट में दूसरे स्कूल (बगड़) की दूरी 2 किलोमीटर दिखाई गई, जबकि वास्तविक दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को जंगल के रास्ते से गुजरना पड़ता है, जहाँ तेंदुए का खौफ बना रहता है। हाल ही में तेंदुए ने गांव में मवेशियों का शिकार भी किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्कूल बंदी का विरोध
गांव के वार्ड सदस्य राम कुमार शर्मा, सुनीता शर्मा और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 18 सितंबर 2024 को स्कूल प्रबंधन समिति ने भी इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला छोटे बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों के लिए खतरा है।
शिक्षा विभाग का आश्वासन
शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बी.ई.ई.ओ. को दूरी की वास्तविक जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि रिपोर्ट आने तक स्कूल का सामान कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group