HNN / ऊना
जिला ऊना के मैहतपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय राजकुमार पुत्र ज्ञान चंद के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार मैहतपुर रोड पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह चड़तगढ़-लमलैहड़ा के नजदीक पहुंचा, अज्ञात गाड़ी चालक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जब वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने युवक को घायल सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो वह उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group