HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्यवाही भी की जाती है लेकिन इसके बाद भी लगाम नहीं लग पा रही है। इस साल अब तक कई नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं जिनके कब्जे से हेरोइन, चरस सहित गांजा, नशे की गोलियां, अफीम और अन्य नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं।
पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही में जितने भी तस्कर पकड़े जा रहे हैं उनमें ज्यादातर युवा हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का युवा वर्ग मादक पदार्थों के सेवन के साथ इसकी तस्करी में भी किस तरीके से संलिप्त है। हिमाचल में बीते वर्ष नवंबर से अब तक 2307 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किये जा चुके है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इनमें 2022 में करीब 60 प्रतिशत आरोपियों को चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। हिमाचल पुलिस का कहना है कि राज्य में 2307 ड्रग पेडलर हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत यानी 1836 हिमाचल से हैं। इसके अलावा 18 प्रतिशत यानी 422 अन्य राज्यों से और दो फीसद यानी 49 लोग विदेशी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





