लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तीन परिवारों का संयुक्त मकान चढ़ा आग की भेंट, 15 लाख का नुक्सान

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Published on: February 1, 2022 at 10:53 am

HNN / कुल्लू

जिला कुल्लू में सोमवार को एक ढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड से परिवार को 15 लाख का नुक्सान हुआ है। हालांकि कुछ सामान को दमकल विभाग की टीम ने बचा लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक तीन परिवारों का एक संयुक्त मकान आग की भेंट चढ़ गया। घर में आग लगी देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। उधर, तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा, नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841