लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तिरंगा यात्रा / ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में शिमला में तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के शौर्य को सलाम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

सेना के वीर जवानों के सम्मान में सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले निकली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओं और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए शिमला में आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, बीजेपी विधायक बलवीर वर्मा सहित विभिन्न एनजीओ, पूर्व सैनिक और युवा वर्ग के लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सेना को सैल्यूट, देशभक्ति का जज्बा
बीजेपी प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के उन वीर जवानों को सलाम किया जा रहा है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले यह यात्रा आयोजित की जा रही है।

अगली यात्राएं धर्मशाला, मंडी और हमीरपुर में
बिहारी लाल शर्मा ने जानकारी दी कि 14 से 23 मई तक प्रदेश के चार प्रमुख जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 15 मई को धर्मशाला, 16 मई को मंडी और 17 मई को हमीरपुर में भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इस दौरान देशभक्ति के नारों के साथ सेना के शौर्य और बलिदान को याद किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]