HNN/मंडी
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में पुलिस थाना धनोटू की पुलिस टीम ने एक बार फिर चिट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने आरोपी से 2.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव काटली डाकघर जुगाहन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक कार (CH01BG-9953) में सवार युवक से तलाशी के दौरान 2.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसके बाद पुलसि ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सागर चंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) द्वारा मामले की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।