लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्राइविंग टेस्ट व वाहन पासिंग कार्य के लिए हो जाये तैयार, इतने फरवरी को होंगे…

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
7 फ़रवरी, 2023 at 4:29 pm

HNN / राजगढ़

जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ड्राइविंग टेस्ट व वाहन पासिंग का कार्य हेलीपैड राजगढ़ में 20 फरवरी को किया जाएगा। यह जानकारी पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी राजगढ़ यादविन्द्र पाॅल ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो अपना लाइसेंस, री-टैस्ट व वाहन पासिंग इत्यादि करवाना चाहते हैं, वह इससे संबंधित फीस 19 फरवरी, 2023 से पहले ऑनलाइन या एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को काई भी फीस जमा नहीं की जाएगी तथा फीस व अन्य संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ड्राईविंग व वाहन पासिंग के लिए 20 फरवरी को प्राप्त 10 बजे हैलीपैड राजगढ़ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841