लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सिरमौर पुलिस के साथ एडीजीपी जेपी सिंह का एक्शन प्लान तैयार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 फ़रवरी 2025 at 6:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

सिरमौर – जिले में नशे के बढ़ते खतरे को समाप्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश के एडीजीपी जेपी सिंह ने सिरमौर पुलिस के साथ मिलकर एक ठोस एक्शन प्लान तैयार किया है। इस सिलसिले में एडीजीपी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद एडीजीपी ने प्रेस वार्ता कर इस रणनीति की जानकारी साझा की।

नशे के खिलाफ जनसहभागिता की अपील

प्रेस वार्ता में एडीजीपी जेपी सिंह ने बताया कि ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सिरमौर पुलिस न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि केमिकल नशा अब एक बड़ी चुनौती बन चुका है, जिसे रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशे के खिलाफ जनांदोलन की आवश्यकता है। यदि हर व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा नहीं बनता, तो यह समस्या किसी के भी घर तक पहुंच सकती है।

स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान

जेपी सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के दुष्प्रभावों को लेकर स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाएगी। प्रत्येक थाना और चौकी प्रभारी को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों को नशे से बचने के उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

एकीकृत प्रयासों की जरूरत

एडीजीपी ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इसमें माता-पिता, विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था, खेल विभाग और युवा विभाग को भी अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि युवाओं को इस जाल से बचाया जा सके।

ड्रग पेडलर्स की संपत्ति होगी जब्त

उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी नशे से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। हाल ही में सिरमौर पुलिस द्वारा 323 ग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किए जाने पर उन्होंने पुलिस टीम की सराहना की।

पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी

इस प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी योगेश रोल्टा, जिला हेडक्वार्टर डीएसपी रमाकांत ठाकुर, और डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]