लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डॉ. वाईएस परमार कॉलेज नाहन में ‘फूड–प्लैनेट–हेल्थ’ पर वेबिनार आयोजित

Shailesh Saini | 11 नवंबर 2025 at 8:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन, 11 नवम्बर 2025:

​डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों ने वीगन आउटरीच के सहयोग से “फूड–प्लैनेट–हेल्थ” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का सफल आयोजन किया।

वीगन आउटरीच एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो 54 से अधिक देशों में भोजन की आदतों का पशुओं, पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में महाविद्यालय के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

​वेबिनार में मुख्य वक्ता वीगन आउटरीच की समन्वयक, सुश्री नीजा (वडोदरा) रहीं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि शाकाहारी से वीगन बनने की उनकी यात्रा ने उन्हें पर्यावरण और पशु कल्याण के प्रति अधिक संवेदनशील बनाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक ने किया। उन्होंने इस तरह के वेबिनार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवाओं में जिम्मेदारी और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देते हैं। वेबिनार में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

​महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने इस आयोजन के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए लगातार जागरूक रहने का आह्वान किया। इस वेबिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके खान-पान की आदतों के वैश्विक प्रभावों के प्रति सचेत करना था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]