लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डेढ़ मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, आभूषणों सहित सारा सामान जलकर राख

SAPNA THAKUR | Jan 23, 2022 at 9:37 am

HNN/ मनाली

मनाली के साथ लगते बराण गांव में डेढ़ मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। इस अग्निकांड में सोने-चांदी के आभूषणों सहित घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान भी राख के ढेर में तब्दील हो गया है।

हालांकि, घर में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बराण गांव में कमला देवी अपनी बेटी और दामाद के साथ मकान में रहती थी कि तभी अचानक आधी रात को घर में आग लग गई।

जिसके बाद परिवार के सदस्य बाहर निकले और इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। वहीं स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक घर के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषणों सहित कीमती सामान और कुछ जरूरी दस्तावेज भी जल गए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841