लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डेढ़ करोड़ का घोटला करने के बाद निजी कंपनी हुई फरार, एफआईआर दर्ज

PARUL | 31 अगस्त 2023 at 3:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/चंबा

हिमाचल में आए दिन ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला जिला चंबा के तेलका क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक निजी कंपनी चिटफंड करीब डेढ़ करोड़ का घोटला करने के बाद अचानक गायब हो गई है। इस घोटाले से प्रभावित लोगों ने बताया कि कंपनी खोलने के बाद यहां के कर्मचारी कुछ समय तक तो लोगों के साथ सही लेनदेन करते रहे। लेकिन अब लंबे समय से यह कंपनी बंद चल रही है।

जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस चौकी तेलका में इस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रभावित लोगों ने इस कंपनी पर आरोप लगाया है कि तेलका में पांच वर्ष पहले खुली निजी कंपनी की शाखा के कर्मचारियों द्वारा लोगों से वादे किए गए हैं। उन्होंने जमा राशि पर ब्याज की दर 12 प्रतिशत देने की बात कही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय और जिला मुख्यालय के कर्मचारियों के कंपनी कार्यालय में तैनात होने से लोगों ने विश्वास में आकर एफडी और आरडी के तौर पर राशि जमा करवाई थी। प्रभावितों ने बताया कि शाखा खुलने के तीन-चार साल तक लोगों के साथ लेनदेन सही चलता रहा। लेकिन अभी कुछ समय से शाखा बंद हो गई है और इस कंपनी के कर्मचारी उनकी जमा की गई राशि को वापिस किए बिना ही कंपनी को बंद करके यहां से फरार हो गए हैं।

जिसके चलते उन्होंने तेलका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस से इस मामले की गंभीर जांच का आग्रह किया गया। सभी प्रभावित अब पुलिस की कार्यवाही का इंज़ार कर रहे हैं। अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस छानबीन के बाद आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]