लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डेढ़ करोड़ का घोटला करने के बाद निजी कंपनी हुई फरार, एफआईआर दर्ज

Published ByPARUL Date Aug 31, 2023

HNN/चंबा

हिमाचल में आए दिन ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला जिला चंबा के तेलका क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक निजी कंपनी चिटफंड करीब डेढ़ करोड़ का घोटला करने के बाद अचानक गायब हो गई है। इस घोटाले से प्रभावित लोगों ने बताया कि कंपनी खोलने के बाद यहां के कर्मचारी कुछ समय तक तो लोगों के साथ सही लेनदेन करते रहे। लेकिन अब लंबे समय से यह कंपनी बंद चल रही है।

जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस चौकी तेलका में इस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रभावित लोगों ने इस कंपनी पर आरोप लगाया है कि तेलका में पांच वर्ष पहले खुली निजी कंपनी की शाखा के कर्मचारियों द्वारा लोगों से वादे किए गए हैं। उन्होंने जमा राशि पर ब्याज की दर 12 प्रतिशत देने की बात कही थी।

स्थानीय और जिला मुख्यालय के कर्मचारियों के कंपनी कार्यालय में तैनात होने से लोगों ने विश्वास में आकर एफडी और आरडी के तौर पर राशि जमा करवाई थी। प्रभावितों ने बताया कि शाखा खुलने के तीन-चार साल तक लोगों के साथ लेनदेन सही चलता रहा। लेकिन अभी कुछ समय से शाखा बंद हो गई है और इस कंपनी के कर्मचारी उनकी जमा की गई राशि को वापिस किए बिना ही कंपनी को बंद करके यहां से फरार हो गए हैं।

जिसके चलते उन्होंने तेलका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस से इस मामले की गंभीर जांच का आग्रह किया गया। सभी प्रभावित अब पुलिस की कार्यवाही का इंज़ार कर रहे हैं। अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस छानबीन के बाद आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841