HNN/ बद्दी
डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच ट्रक यूनियन बद्दी ने भी मालभाड़े में एक रुपए 40 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से इजाफा किया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। ऐसे में अब परिवहन लागत बढऩे से उद्योगों में तैयार किए जाने वाले उत्पादों की लागत भी बढ़ जाएगी।
यहां उल्लेखनीय है कि डीजल के दामों में वृद्धि ने जहां वाहन चालकों व ट्रांसपोर्टर्ज को हिलाकर रख दिया है, वहीं आर्थिक मोर्चे पर दिक्कत का सामना कर रहे कारोबारियों के लिए माल भाड़े में इजाफा सितमगर साबित हो रहा है। ट्रक यूनियन बद्दी से मिली जानकारी के अनुसार नए माल भाड़े के अनुसार अब दिल्ली एयरपोर्ट तक 11 टन का किराया 19,258 व 18 टन का किराया 28,519 रुपये होगा।
अंबाला के लिए 11 टन का भाड़ा 9,838 व 11 टन का भाड़ा 14,589 रुपये होगा। मानेसर के लिए 11 टन का भाड़ा 20,218 व 18 टन का भाड़ा 29,943 रुपये होगा। चंडीगढ़ के लिए 11 टन का भाड़ा 5,243 व 18 टन का भाड़ा 7,784 रुपये होगा। मुंबई के लिए 11 टन का भाड़ा 71,402 व 18 टन का मालभाड़ा 1,05,613 रुपये होगा।