लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीएसपी संगड़ाह ने दुकानों का किया निरीक्षण, दुकानदारों व ग्राहकों को पहनाए मास्क

SAPNA THAKUR | Jan 12, 2022 at 5:41 pm

HNN/ संगड़ाह

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बुधवार को बस अड्डा बाजार मे 200 के करीब दुकानों का निरीक्षण किया और इस दौरान बिना फेसकवर पाए गए दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क पहनाए गए। इस दौरान हालांकि पुलिस द्वारा चालान नहीं किए गए, मगर सभी दुकानदारों को कल से नो मास्क नो सर्विस नियम लागू करने की हिदायत दी गई अथवा अपील की गई।

गौरतलब है कि, पिछले काफी अर्से से यहां लोग मास्क व कोरोना एसओपी के प्रति लापरवाह हो चुके थे। पुलिस बलों के साथ शक्ति सिंह ने बाजार मे पैदल मार्च किया। निरीक्षण किए जाने के दौरान वाहन चालकों को भी मास्क पहनने को कहा गया। पिछले कईं दिनों से हालांकि यहां अधिकतर लोग बिना फेसकवर घूम रहे थे, मगर सांय 3 बजे से साढ़े तीन तक डीएसपी की मौजूदगी के बाद देर शाम तक लोग फेसकवर किए दिखे।

कुछ लोगों ने जहां दुकानों से मास्क खरीदे, वहीं अब तक 24,000 से अधिक मास्क बांट चुके एसके टेलर ने भी कईं लोंगो को मास्क दिए। इस दौरान थाना प्रभारी मेहर चंद सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी देर शाम तक पुलिस सहायता कक्ष मे मौजूद रहे। पड़ोसी राज्यों से क्षेत्र मे बर्फ देखने पंहुचे पर्यटकों को भी मास्क पहनने व एमवी एक्ट का पालन करने को कहा गया। उपायुक्त द्वारा कल से निर्धारित दुकानें खोलने व बंद करने की टाइमिंग के प्रति भी दुकानदारों को जागरूक किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841