Himachalnow/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में डमटाल में पुलिस ने 3 किलो बीस ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद डमटाल में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर नंबर की कार और बाइक गुजरी, उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने चरस बरामद की।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह निवासी गांव चंगी, डाकघर मरहीन तहसील हीरानगर जिला कठुआ, साहिल कुमार निवासी गांव चक देसा तहसील मरहीन जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर और विशाल कुमार निवासी समलाना, डाकघर मकड़ाहन तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ की जा रही है कि आरोपी इतनी मात्रा में चरस कहां से लेकर आए थे और आगे किसे देनी थी। वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विशाल कुमार एक अभ्यस्त अपराधी है जिसे पहले भी पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत 24 मई 2024 को गिरफ्तार किया था। उस दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद की थी।