ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्कृष्टता के लिए ट्रिपल आईटी ऊना को मिली केंद्र सरकार की स्वीकृति
एक सीट, बारह माह की फेलोशिप के लिए ₹16 लाख से अधिक की सहायता
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) ऊना को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की प्रतिष्ठित विश्वेश्वरैया पीएचडी योजना चरण-दो के तहत पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप की एक सीट आवंटित की गई है। यह फेलोशिप शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है, जिसमें कुल ₹16,10,716 की अनुमानित वित्तीय सहायता 12 महीनों की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संस्थान की शोध प्रतिबद्धता को मिला राष्ट्रीय मान्यता
संस्थान के निदेशक प्रो. मनीष गौर ने इस उपलब्धि को संस्थान की अनुसंधान क्षमताओं, उच्च गुणवत्ता वाले नवाचार और डिजिटल इंडिया मिशन के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा कि यह फेलोशिप देश-विदेश के उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगी और भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता अभियान को गति देगी।
नियमों के अनुरूप जल्द होगी चयन प्रक्रिया
प्रो. गौर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप चयन और नामांकन प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इस संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेज योजना पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे और संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए जाएंगे।
शोध और नवाचार को मिलेगा नया आयाम
यह फेलोशिप ट्रिपल आईटी ऊना को राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों की अग्रणी पंक्ति में शामिल करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है। इससे न केवल शोध कार्य को गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय व राष्ट्रीय तकनीकी विकास में संस्थान की भागीदारी और सशक्त होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





