लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रक में सेब लोड कर जा रहे चालक से मारपीट, नकदी भी छीनी

SAPNA THAKUR | 1 सितंबर 2022 at 12:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

पुलिस थाना चिड़गांव के अंतर्गत ट्रक चालक से एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई है। आरोपी ने ना केवल ट्रक चालक से मारपीट की बल्कि उससे नकदी भी छीन ली। वही पीड़ित पुलिस थाना पहुंचा और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी गई शिकायत में लक्ष्मीचंद पुत्र जगदीश चंद्र (29) निवासी सोलथा तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर ने नरेंद्र सिंह पुत्र भजन सेन (34) निवासी मटवानी (चिलाला) पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

पीड़ित ने बताया कि वह ट्रक में सेब की पेटियां लोड करने चिलाला की तरफ जा रहा था कि तभी एचडीएफसी बैंक चिड़गांव के पास पहुंचा तो नरेंद्र सिंह ने ट्रक को रोका। इस दौरान आरोपी ने ट्रक चालक से प्रवेश शुल्क मांगा पर जब उसने मना कर दिया तो आरोपी बहसबाजी करने लगा। पीड़ित का आरोप है कि व्यक्ति उस वक्त नशे में था तथा वह ट्रक लेकर वहां से निकल गया। इस दौरान आरोपी नरेंद्र सिंह ने उसका पीछा किया तथा रास्ते में ट्रक को रोककर ट्रक के भीतर घुस गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उसने ट्रक चालक को बोतल से मारा, जिससे उसे चोट लगी है। इतना ही नहीं, आरोपी ने ट्रक के डैशबोर्ड को खोला तथा उसमें रखी 32 हजार की नकदी भी छीनकर ले गया। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]