लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टोल दरें बढ़ाकर फिर लोगों की जेब पर डाका डालने जा रही है सरकार: सैलजा

Shailesh Saini | 25 मार्च 2025 at 9:08 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एक अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी

हिमाचल नाऊ न्यूज़ चंडीगढ़

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया है कि सरकार एक अप्रैल से टोल दरें बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाका डालने की तैयारी कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा होने जा रहा है, क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कुल 55 टोल प्लाजा हैं, और एक अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्राइवेट एजेंसी के साथ मिलकर जनता को लूटने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कई बार सदन में विश्वास दिलाया है कि 60 किमी से कम दूरी पर स्थित टोल प्लाजा बंद किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली जयपुर एनएच-48 के निर्माण पर लगभग 8919 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी, लेकिन वहां पर 11945 करोड़ की टोल की वसूली हो चुकी है, जो निर्माण लागत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह गलत है और सरकार को आम आदमी के हित में टोल दरों को न्याय संगत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]