HNN/ धर्मशाला
धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा पहली सितंबर नहीं अब 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है। बता दें यह पर्यटन के ऑफ सीजन में जुलाई माह से बंद थी। इस रूट पर जहां 50 से 60 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकेगा, वहीं हवाई किराया भी 3458 रुपए से शुरू है। हेली टैक्सी में चंडीगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों को 6800 रुपए तक चुकाने पड़ रहे थे।
अब 22 सितंबर से शुरू होने वाली इस फ्लाइट सीधी फ्लाइट से चंडीगढ़-धर्मशाला हवाई रूट के माध्यम से सफर करने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा। 22 सितंबर से एलायंस एयर का जहाज गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए 9.45 बजे उड़ान भरेगा और 10.35 बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। वहीं चंडीगढ़ हवाई अड्डे से यह विमान 10.55 बजे टेकऑफ होगा और 11.55 बजे गगल एयरपोर्ट पर उतरेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस फ्लाइट को एलायंस एयर विमानन कंपनी शुरू करेगी। जानकारी के अनुसार धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई रूट पर एकमात्र सीधी उड़ान को जुलाई में बंद करने से इस रूट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





