विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा जगाने के लिए मनाया गया दिवस
नाहन
जीएचएस मलगांव : राजकीय उच्च विद्यालय (जीएचएस) मलगांव में सोमवार, 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी मुख्य अध्यापक संदीप कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह दिवस विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि, जिज्ञासा और नई सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय को विज्ञान से जुड़े पोस्टरों, मॉडलों और चार्टों से सजाया गया था, जिससे पूरे परिसर में वैज्ञानिक माहौल बन गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यकारी मुख्य अध्यापक संदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “विज्ञान हमारे जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, और विद्यार्थियों को हमेशा नई खोजों तथा तकनीकी विकास की जानकारी रखनी चाहिए।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विज्ञान सिर्फ प्रयोगशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे हर दिन के जीवन का आधार है।इस अवसर पर विद्यालय में हाउसेज के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई, जिसका संचालन विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के तीनों हाउसेज—ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और येलो हाउस—ने हिस्सा लिया। हर हाउस से बड़े बच्चों और छोटे बच्चों के समूह की टीमों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक रही। इसमें बड़े बच्चों के समूह में ग्रीन हाउस ने सबसे ज़्यादा अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया। इस टीम में कक्षा नौवीं से तनवी और कक्षा दसवीं से कृष्ण दत्त शामिल थे।
इसी तरह, छोटे बच्चों के समूह में भी ग्रीन हाउस ही पहले स्थान पर रहा, जिसमें कक्षा छटी से आंशिका, सातवीं से आरती ठाकुर और आठवीं से रिंकल ने भाग लिया।
कार्यकारी मुख्य अध्यापक संदीप कुमार ने विजेता टीमों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के पूरे विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार शर्मा को धन्यवाद दिया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





