HNN / काँगड़ा
जिला कांगड़ा में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। आए दिन जिला में किसी न किसी इलाके में चोर गिरोह वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं। अब डमटाल के अंतर्गत आती पंचायत तोकी में देर रात चोरों ने एक मंदिर सहित चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी की यह घटना इस दौरान दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसके चलते पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दुकानदार विक्की ने बताया कि उनकी दुकान से शातिर 11,000 रुपये की नकदी उड़ा ले गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नही साथ लगती अन्य दुकानों से भी चोर लगभग 25 से 30 हजार के बीच नकदी चुरा ले गए हैं। उधर, एसएचओ डमटाल कल्याण सिंह ने बताया कि देर रात हुई चोरी मामले में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





