हमीरपुर
मंड़प क्षेत्र में पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जिला पुलिस हमीरपुर ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए थाना सदर हमीरपुर की टीम ने मंड़प क्षेत्र में दो व्यक्तियों के कब्जे से 11.64 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के अनुसार, यह कार्रवाई थाना सदर के अधीन आने वाली पुलिस टीम द्वारा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप कुमार पुत्र ईश्वरदास निवासी गांव रमेड़ा, डाकघर भांबला, तहसील बल्द्वाड़ा, जिला मंडी और नरेंद्र कुमार पुत्र विश्नदास निवासी गांव होड़, डाकघर जाहु, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना सदर हमीरपुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
जिला पुलिस ने फिर दोहराई नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





