लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला स्तर पर उत्कृष्ट युवा क्लब नकद पुरस्कार योजना के लिए करें आवेदन

SAPNA THAKUR | 29 सितंबर 2022 at 2:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश राज्य युवा बोर्ड द्वारा बजट वर्ष 2020-21 के लिए जिला स्तर पर राष्ट्र निर्माण, विशेषकर युवा विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं, नोडल क्लबों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने सूचित किया है कि यह पुरस्कार 01 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक विभिन्न स्वयंसेवी युवा मण्डलों, युवा संस्था, नोडल युवा क्लबों द्वारा किए गए युवा विकास उन्मुख स्वैच्छिक गतिविधियों के लिए ही दिए जाएंगें।

इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा संस्थाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 51 हजार, 31 हजार व 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में युवा विकास उन्मुख गतिविधियों एवं समसामयिक युवा विषयों पर निर्णायक पहल; सांस्कृतिक, खेल, सृजनात्मक व साहसिक गतिविधियों का आयोजन, राष्ट्रीय विकास योजनाओं की जागरूकता, नशा प्रवृति रोकथाम व जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान शिविर, जैविक खेती, समसामयिक ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्यवाही, कमजोर वर्गों के उत्थान व कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन में कार्य करने वाली संस्थायें इसके लिये आवेदन कर सकती हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1860 में पंजीकृत युवा स्वैच्छिक संस्थाएं इसके लिये पात्र हैं। आवेदनकर्ता युवा संस्था संबंधित गतिविधियों में आवेदन वर्ष से तीन वर्ष से कार्यरत होना चाहिए। पुरस्कार निर्धारण हेतु विचाराधीन सभी कार्य स्वैच्छिक रूप से किए गए हों व उनके प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए। पूर्व पुरस्कृत कार्य के लिए स्वैच्छिक संस्था/नोडल क्लब को पुरस्कार हेतु संज्ञान में नहीं लिया जाएगा। स्वैच्छिक संस्था/नोडल क्लब द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। वे युवा संस्था भी इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे जिन्हे इसी वर्ष के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा पुरस्कृत किया गया हो। जिस युवा संस्था को एक बार इस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हो वह आगामी तीन वर्ष तक इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होगा।

युवा संस्था द्वारा किए गए कार्यों का आकलन संबंधित विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा दिये गए प्रमाणपत्रों के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त स्वैच्छिक संस्था/नोडल क्लब/युवा मण्डलों को सूचित किया जाता है कि वे अपने 01 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक उपरोक्त नियम व शर्तों अनुसार जो भी कार्यक्रम व गतिविधियां करवाई गई है उनकी रिपोर्ट फाइल 05 अक्तूबर 2022 से पहले उनके कार्यालय में जमा करवाना अथवा डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित किया जाये। इस योजना से सम्बन्धित आवेदन प्रोफार्मा वेबसाइट https://hpkangra.nic.in/events/ के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए कार्यालय फोन/फैक्स 01892-222317 या ई-मेलः dsokangra@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]