लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की पुनरीक्षण मीटिंग आयोजित, चिकित्सा अधिकारियों व…

PRIYANKA THAKUR | Jul 31, 2022 at 12:18 pm

HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना की जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की पुनरीक्षण मीटिंग एवं ट्रेनिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल की अध्यक्षता में की गई। इस पुनरीक्षण मीटिंग में चिकित्सा अधिकारियों व उनकी फैकल्टी टीम ने भाग लिया। इस मीटिंग में अस्पतालों के सभी अनुभाग जैसे ओपीडी फार्मेसी, लेबर रूम, आईपीडी आदि पर विस्तार से पुनरीक्षण किया गया।

सीएमओ ने सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने, साथ ही मरीज की संतुष्टि स्तर में सुधार लाने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक सभी रिकॉर्ड रखने को कहा। इस मौके पर सैशन में जिले के सभी फार्मासिस्टों को गुणवत्ता आश्वासन सलाहकार डाॅ रमन संदल द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सम्बन्धी प्रशिक्षण भी दिया तथा उन्हें सेवा सुधार सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841