लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला सिरमौर में उचित मूल्य की नई दुकानों के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और शर्तें

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
1 नवंबर, 2024 at 8:18 pm

HNN/नाहन

नाहन: जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब, राजगढ और नाहन की ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की 7 नई दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं वेबसाइट पर 20 नवंबर तक अपना आवेदन अपलोड़ कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र कुमार धीमान ने बताया कि पांवटा साहिब की 4 ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी। इनमें ग्राम पंचायत कांटी मशवा के ग्राम मशवा, ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारिकपुर के ग्राम सैनवाला वार्ड नंबर-1, ग्राम पंचायत मेलियों के वार्ड नंबर-2, ग्राम पंचायत बद्रीपुर के ग्राम शुभखेड़ा शामिल हैं।


इसी प्रकार विकास खंड राजगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत नईनेटी के ग्राम नेईनेटी और ग्राम पंचायत भानत के ग्राम भानत और विकास खंड नाहन के तहत ग्राम पंचायत विक्रमबाग में नई उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी।आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्थानों अथवा ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए अधिक जानकारी व वांछित औपचारिकताओं के बारे में जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222558 पर संपर्क कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841