HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। इतना ही नहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया गया है, जिसमें पीएसटी और पीईटी के लिए निर्धारित तिथि व अन्य दिशा-निर्देश दिये गए है। एडमिट कार्ड को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर https://recruitment.hppolice.gov.in/#/Login से डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें कि 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यर्थी बुलाई गई है। इसके अलावा 20 दिसम्बर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 21 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 22 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 23 दिसंबर को 404 महिला अभ्यर्थी और 826 पुरुष अभ्यर्थी बुलाए गए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके आलावा 24 दिसंबर को 1280 पुरुष अभ्यर्थी, 25 दिसंबर को 1325 पुरुष अभ्यर्थी , 26 दिसंबर को 1325 पुरुष अभ्यर्थी , 27 दिसंबर को 1210 पुरुष अभ्यर्थी , 28 दिसंबर को 1335 पुरुष अभ्यर्थी , 29 दिसंबर को 1335 पुरुष अभ्यर्थी तथा 30 दिसंबर को 1061 पुरुष अभ्यर्थी की भर्ती की जाएगी।
अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए पुलिस लाइन नाहन में सुबह 06:30 बजे पीएसटी और पीईटी के निर्धारित दिन रिपोर्ट करेंगे। केवल अभ्यर्थियों को ही भर्ती स्थल पर प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थी को होल्डिंग एरिया में रिसीव किया जाएगा, जहां उन्हें टोकन के साथ रिफ्रेशमेंट किट जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, पानी, जूस और खाने-पीने की सामग्री होगी, दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





