HNN/चंबा
जिला चंबा में राशन कार्ड धारक अब 31 जनवरी तक ई-केवाइसी करवा सकेंगे। बता दें कि ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि पहले 31 दिसंबर 2023 थी। लेकिन सभी उपभोक्ताओं द्वारा ई-केवाईसी न कराने के कारण इसकी तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 तक किया गया है। कार्यवाहक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम चौहान द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिला चंबा में अभी तक 65 प्रतिशत ही ई-केवाईसी हो पाई है। ऐसे में ई-केवाईसी न करवा पाने वाले राशन कार्ड धारकों को सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग ने राहत दी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में भरमौर में 55 प्रतिशत, भटियात में 68, चंबा में 72, मैहला में 64, सलूणी में 71 और तीसा में 66 प्रतिशत ई-केवाइसी हो चुकी है।
जबकि जनजातीय क्षेत्र पांगी में नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण ई-केवाइसी का कार्य बंद पड़ा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अगर ई-केवाइसी नहीं करवाएंगे तो उनके राशन कार्ड ब्लॉक हो जाएंगे।